

रामगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ जिले में त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रहे हैं। मंगलवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ रजरप्पा थाना अंतर्गत छोटकी पोना, सउराडीह, बोरोबिंग सहित अन्य जगहों में बड़े पैमाने पर छापामारी की। इस दौरान तीन अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही उत्पाद विभाग ने करीब 1100 किलोग्राम जावा महुआ एवं 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया। बिमला लकड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
