
रामगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के दि टेम्पल ऑफ वॉरियर्स में रविवार को आयोजित कराटे कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें कुल 110 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टेस्ट का संचालन शिहान शशि पांडे की मेज़बानी में हुआ, जबकि बेल्ट परीक्षा का मूल्यांकन हांशी मानस सिन्हा एवं रेन्शी नरेंद्र सिन्हा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान हांशी मानस सिन्हा ने कहा कि कराटे न केवल आत्मरक्षा की कला है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती का मार्ग भी है। इस लगन और अनुशासन के साथ बच्चों ने आज प्रदर्शन किया, वह भविष्य के लिए अत्यंत शुभ संकेत है। रेन्शी नरेंद्र सिन्हा ने कहा कि बेल्ट केवल रंग नहीं होता, बल्कि यह आपकी मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रतीक होता है। हर विद्यार्थी ने यह प्रमाणित किया है कि निरंतर अभ्यास से सफलता निश्चित है। शिहान शशि पांडे ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाए दीं।
बेस्ट कराटेकार हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान 9वीं क्यू आश्वी तविषी एवं करन राज, 8वीं क्यू शिल्पी नायक एवं नैतिक राज, 7वीं क्यू आन्या श्री, 6वीं क्यू अमृता कुमारी, 4वीं क्यू सपना कुमारी, 3वीं क्यू दृशा प्रधान को प्रमाणपत्र एवं मेडल से नवाजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
