Jharkhand

रामगढ़ में 110 फ़ीट का रावण, 90 फीट कुंभकर्ण और 85 फीट का मेघनाथ होगा आकर्षण का केंद्र

रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला
रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला
रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला

रामगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ में विजयादशमी के अवसर पर दो अक्टूबर को रावण दहन समारोह की तैयारी सिद्धू कान्हू मैदान बाजार टांड़ में अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए 110 फ़ीट का रावण, 90 फीट कुम्भकर्ण और 85 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है। इसे बिहार के कारीगर द्वारा तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी

सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति के अध्यक्ष सह विधायक रोशन लाल चौधरी और सचिव महावीर अग्रवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि होंगे गिरिडीह और हजारीबाग सांसद

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सांसद मनीष जायसवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि, बडकागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि आमंत्रित अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन कुमार वत्स और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अजमल हुसैन होंगे।

कार्यपालक अधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

मंगलवार की देर शाम नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अजमल हुसैन ने सिद्धू कान्हु मैदान पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति पदाधिकारी से मुलाकात की। कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कैसे किया जाए। इसको लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने वाहनों के पार्किंग स्थल को लेकर जानकारी हासिल किया। सभी पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई परेशानी और समस्या नहीं होने दी जाएगी। साफ सफाई को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मी मंगलवार से ही अपना काम शुरू कर देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top