
बांदा, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र के अरबई गांव में रविवार शाम गांव के 11 वर्षीय हर्ष की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस और गोताखोरों ने सोमवार सुबह शव बरामद किया। घर में मासूम बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव निवासी जयपाल गुप्ता का बेटा हर्ष अपने माता-पिता के साथ धान के खेत में गया था। परिजन धान की कटाई में व्यस्त थे, तभी हर्ष खेलते-खेलते पास के तालाब की ओर चला गया। पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। शाम के समय जब हर्ष नजर नहीं आया तो परिजनों ने तालाब के किनारे होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसी समय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई और आज सोमवार सुबह पुलिस टीम ने बच्चे का शव बरामद कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह