Uttar Pradesh

फिरोजपुर मंडल के ढंढारी कलां स्टेशन पर 11 ट्रेनें दिसंबर माह तक रुकेंगी

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

मुरादाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेलवे मंडल में संचालित होने वाली 11 रेलगाड़ियों के फिरोजपुर मंडल के ढंढारी कलां स्टेशन पर पूर्व में दिए गए ठहराव को दिसंबर 2025 तक विस्तार किया गया है।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 12054, 14674, 15212 पहले 30 सितंबर तक ढंढारी कलां स्टेशन पर रुकनी थी, अब यह 30 दिसंबर तक रुकेगी। इसी तहर गाड़ी संख्या 14618, 14650, 15532 पूर्व में 29 सितंबर तक रुकनी थी अब 29 दिसंबर तक रुकेगी। ट्रेन संख्या 22552, 12204, 22424 पूर्व में 28 सितंबर तक रुकनी थी, अब 28 दिसंबर तक रुकेगी। ट्रेन संख्या 14616 27 सितंबर तक रुकनी थी अब 27 दिसंबर तक रुकेगी। वहीं ट्रेन संख्या 14604 24 सितंबर के बजाए अब 24 दिसंबर तक रुकेगी।

————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top