
मुरादाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार शाम को बताया कि जम्मू मंडल में रेल सेवा बाधित होने के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 11 रेल गाड़ियां 30 व 31 अगस्त को प्रभावित रहेगी। जिसमें नौ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट करके और एक रेलगाड़ी को शर्ट ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 12355 (पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस), 13151 (कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस), 12331 (हावड़ा जम्मू तवी), 22431 (सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस), 14609 (योग नगरीऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा), 13152 (जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस) 12588 जम्मू तवी गोरखपुर 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा योग नगरी ऋषिकेश 30 अगस्त को निरस्त रहेगी और 14691 (बरौनी-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 31 अगस्त को निरस्त रहेगी।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 12237 (वाराणसी जम्मू तवी एक्सप्रेस) 30 अगस्त को अंबाला कैंट पर 60 टर्मिनेट की जाएगी वहीं ट्रेन संख्या 12238 (जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस) 30 अगस्त को अंबाला कैंट से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
