Haryana

सोनीपत: निर्माणाधीन फैक्ट्रियों से 11 टन सरिया चोरी, जांच शुरू

सोनीपत:फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी  कैमरे की फूटेज

सोनीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में दो फैक्ट्रियों

से भारी मात्रा में सरिया चोरी की वारदातें सामने आई हैं। इन घटनाओं ने क्षेत्र के

उद्योगपतियों में दहशत फैला दी है।

दिल्ली के पीतमपुरा निवासी मोहित मदान ने पुलिस को दी शिकायत

में बताया कि वे गन्नौर स्थित एचएसआईडीसी बड़ी, सेक्टर-23, फेज-3 में प्लॉट नंबर

24 पर अपनी फैक्ट्री का निर्माण करवा रहे हैं। निर्माण स्थल पर सरिया और अन्य सामग्री

रखी हुई थी।

कुछ अज्ञात व्यक्ति एक कैंटर में आए और लगभग 10 टन सरिया चोरी

कर ले गए। 28 जून की रात करीब 2:30 बजे यह घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में

रिकॉर्ड हुई है। उसी रात फेज-3 में ही फैक्ट्री नंबर 38 से भी लगभग 1.2 टन

(1200 किलोग्राम) 12 मिमी मोटाई का सरिया चोरी हुआ। इसे भी कैंटर में भरकर ले जाया

गया। प्रारंभिक जांच में दोनों चोरी की वारदातों को एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिए जाने

की आशंका जताई जा रही है।

थाना बड़ी पुलिस ने मोहित मदान की शिकायत पर मामला दर्ज किया

है। मुकदमा दर्ज होने के बाद हेड कांस्टेबल सुधीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच

की जिम्मेदारी एएसआई दिनेश को सौंपी गई है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों

के आधार पर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top