Uttar Pradesh

पीएम मातृ वंदना योजना का लालच देकर ठगे 11 हजार रुपए

हमीरपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाले 5000 रुपए का लालच दिखाकर टेढ़ा के एक युवक को लिंक भेजकर 11 हजार से ज्यादा की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

टेढ़ा निवासी अनमोल सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री अक्षय कुमारी ने फोन करके बताया कि हमारे अधिकारी लाइन पर हैं, उनसे बात कर ले। वह आपके खाते में 5000 रुपये डाल देंगे। बात करने के बाद उन्होंने एक लिंक भेजा। लिंक में क्लिक करते ही उसके खाते से 10,997 रुपए की धनराशि कट गई। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी पर कार्यवाही की मांग की है। सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top