West Bengal

पश्चिम बंगाल में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोग गंभीर घायल

(डेट लाइन के साथ पुनः जारी…)

कोलकाता, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कम से कम 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 117 पर हुई, जहां एक रोडवेज बस कोलकाता की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को काकद्वीप सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक की हालत बेहद गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किसी एक वाहन की रफ्तार अधिक होने या ओवरटेक की कोशिश के चलते यह दुर्घटना हुई हो सकती है।

———–

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top