CRIME

कानपुर : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो संचालक समेत 11 लाेग गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

-व्हाट्सप्प के जरिये ग्राहकों को भेजते थे लड़कियों की फोटो

कानपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डन स्थित एक मकान में संचालित सेक्स रैकेट का शनिवार को पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो संचालकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों को लड़कियों की फ़ोटो भेजकर डीलिंग करते थे।

एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि गूबा गॉर्डन में कुछ समय से एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। इस रैकेट की खास बात यह थी कि संचालक व्हाट्सअप्प के माध्यम से लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजकर डीलिंग करते थे। उसके बाद ग्राहक उन लड़कियों को अपनी मन चाही जगह बुलाते या फिर उसी मकान के बेसमेंट में उन्हें जगह मुहैया करायी जाती थी।

पुलिस ने मौके से दो संचालक, दो महिलाएं, और सात ग्राहकों (जिनमें एक नाबालिग महिला एवं दो नाबालिग लड़के हैं) काे पकड़ा है। इनमें आशीष पाल उर्फ सुनील पाल (संचालक), शुभम पटेल उर्फ उर्विन (संचालक), रितिक सोनकर, ऋषि तोमर, अमन चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव और अरमन प्रजापति शामिल हैं। इनके सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजते हुए पूरे प्रकरण की जांच एसीपी पनकी काे साैंपी गई है।——————–

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top