Jammu & Kashmir

वुलर झील में जलस्तर बढ़ने पर बांदीपोरा गाँव से 11 परिवारों को स्थानांतरित किया गया

श्रीनगर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के अधिकारियों ने गुरुवार देर शाम वुलर झील में बढ़ते जलस्तर के कारण कुल्हामा गाँव से कम से कम 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।

एक अधिकारी ने बताया कि वुलर में लगभग 11:00 बजे जलस्तर 1578.00 मीटर के खतरे के निशान की तुलना में 1576.00 मीटर तक पहुँच गया, जिसके कारण अधिकारियों को खतरे में पड़े परिवारों को स्थानांतरित करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर परिवारों को सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नादिहाल में स्थानांतरित कर दिया गया है। आशाम में झेलम नदी का जलस्तर 14 फीट से ज़्यादा हो जाने के बाद हाजिन इलाके में भी डर का माहौल है।

हालांकि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग सुम्बल के कार्यकारी अभियंता मुतैयब बशीर ने किसी भी खतरे से इनकार किया। उन्होंने कहा घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। जलस्तर स्थिर हो गया है और इसके घटने की उम्मीद है। सभी संवेदनशील स्थानों पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

इससे पहले हाकाबारा, वांगीपोरा, सदुनारा और हाजिन के निवासियों ने कमज़ोर तटबंधों को लेकर चिंता जताई थी लेकिन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्थिति पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top