Bihar

लोकतंत्र के महत्व पर निबंध प्रतियोगिता में 11 बच्चे पुरस्कृत

निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

नालंदा, बिहारशरीफ 1 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नालंदा ज़िले के स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को हिलसा के सूर्यादेवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की इस दौरान खुली परिचर्चा भी हुई जिसमें बच्चों को मतदान से संबंधित कई अद्यतन जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. मानव ने कहा कि किशोरावस्था से ही देश की शासन प्रणाली से अवगत कराते हुए बच्चों को जागरूक करना चुनावी साक्षरता क्लब का मुख्य उद्देश्य हैं।

निबंध प्रतियोगिता एवं परिचर्चा एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों के अंदर लोकतंत्र के प्रति आस्था विकसित होती है। इस दौरान चुनावी प्रक्रिया के बारे में विशेष तौर से जानकारी दी जा रही है .ईवीएम , वीवी पैट के माध्यम से कैसे वोटिंग सफलता पूर्वक संपन्न होती है इसपर भी प्रकाश डाला गया है। बच्चों से कई प्रश्न की परिचर्चा के दौरान किए गए जिसका बेवाक़ी से जवाब देने वाली रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी, अंजुम परवीन, हुस्ना परवीन, नंदनी कुमारी समेत कई प्रतिभागी पुरस्कृत किया गया है।

इस दौरान डा. मानव ने बच्चों से अपील किया कि वे आने वाले विधान सभा के चुनाव को देखते हुए अपने अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करें माँ. कार्यक्रम में कल्पना देवी , दरकशा अनवर , मो . साबिर आलम , जैनब कौसर , दिवाकर कुमार, आशा किरण, मज़हबी आफ़शा आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top