Uttrakhand

वाहन से मिली 11 पेटी शराब व बीयर, चालक गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने चेकिंग करते हुए एक वाहन से 9 पेटी शराब और 2 पेटी बीयर पकड़ी है। मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

चेकिंग के दौरान अपर उप निरीक्षक शशिधर प्रसाद थपलियाल और आरक्षी यशपाल सिंह ने पुलिस ने जवाड़ी बाईपास के समीप गुजर रही एक डस्टर कार को शक के आधार पर रोका। चेकिंग के दौरान वाहन से शराब और बीयर की कुल 11 पेटी मिली, जिसमें 108 बोतल शराब व 47 केन बीयर के मिले।

पूछताछ पर वाहन चालक हरेंद्र राणा ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई , जहां उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम में वाहन को सीज कर दिया गया। सोमवार को उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top