
रांची, 16 जून (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा की ओर से आठ से 22 जून तक रक्तदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रक्तदान पखवाड़ा के पहले हफ्ते आठ से 15 जून तक रांची शाखा ने रांची के विभिन्न स्थानों पर 11 रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इसमें 217 रक्तवीरों ने रक्तदान किया और भविष्य में भी रक्तदान करने का शपथ लिया।
मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा की ओर से रक्तदान पखवाड़ा के अंतर्गत 22 जून तक निरंतर रांची के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाखा का उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक रक्तदान कराया जा सके।
इस पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए मंच के रक्तदान प्रभारी प्रवीण अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल के साथ अन्य सदस्य योगदान दे रहे हैं।
उक्त जानकारी रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने सोमवार को दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
