
गुवाहाटी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित “सेवा ही समर्पण : सेवा सप्ताह” के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से “स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार” अभियान की राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है।
उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुवाहाटी के धीरेनपारा एफआरयू में दिखाया गया। इस अवसर पर गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र की सांसद बिजुली कलिता मेधी, पश्चिम गुवाहाटी के विधायक रमेंद्र नारायण कलिता, कामरूप मेट्रो के आयुक्त सुमित सत्तावन, संयुक्त स्वास्थ्य सेवा संचालक डॉ. अपूर्व कृष्ण शर्मा, एफआरयू के चिकित्सक-कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सेवा सप्ताह के पहले ही दिन कामरूप मेट्रो जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से 11 बड़े रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। साथ ही “स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार” अभियान के तहत जिले के 94 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
