Haryana

पलवल के इस्लामाबाद में एक युवक पर 11 हमलावरों ने किया जानलेवा हमला

गौरव फाईल फोटो

पलवल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के इस्लामाबाद इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक युवक गौरव पर उसके दोस्त गोविंदा और 10 अन्य हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। गोविंदा ने गौरव को घूमने के बहाने घर से बुलाया और फिर 11 लोगों ने मिलकर तेजधार हथियारों और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की, उसे बाइक से घसीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित गौरव को उसका दोस्त गोविंदा घर से बाहर ले गया था। घर पर नहीं पहुंचने पर उसका भाई जय किशन उसकी तलाश में निकला। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि कुछ युवक गौरव को पीटते हुए बाइक से घसीट रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचा, तो देखा कि गौरव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था और आरोपित उस पर लगातार हमला कर रहे थे। घायल गौरव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।जय किशन के अनुसार, जब उसने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो एक हमलावर ने उस पर देसी कट्टा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। हमले में रावण उर्फ सागर, जसवंत, दिनेश उर्फ बनिया, हसीन उर्फ मक्खी, निसार, लोकेश, गौरव, गोविंदा, तारिफ, रमेश और एक अन्य युवक शामिल थे। सभी के पास हथियार थे।कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार बताया कि जय किशन की शिकायत पर सभी 11 आरोपिताें के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307), दंगा, अवैध हथियार रखने और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top