Uttrakhand

चम्पावत में मनाया गया 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आयोजित संगोष्ठी
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आयोजित संगोष्ठी
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आयोजित संगोष्ठी

चंपावत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में मंगलवार को 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार रहा।

संगोष्ठी में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिला स्वास्थ्य, पोषण और रोग निवारण संबंधी विषयों पर विचार रखे। डॉ. प्रकाश सिंह, डॉ. सुधाकर गंगवार, डॉ. उमेश भारती, डॉ. भास्कर मेहंदीरत्ता, डॉ. जेबा मलिक, डॉ. लता मेलकानी और डॉ. सुमन कनौजिया ने मासिक धर्म स्वच्छता, रजोनिवृत्ति देखभाल, पीसीओडी, एनीमिया नियंत्रण तथा शिशुवती माताओं की देखभाल जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया।

आयुर्वेद विभाग के अनुदेशकों ने गर्भवती महिलाओं और वृद्धजनों के लिए योग व प्राणायाम का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पाण्डे मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती विशिष्ट अतिथि व नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या रश्मि रावत अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गोसाईं ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य परिवार और समाज की मजबूती का आधार है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top