HimachalPradesh

10वीं और जमा दो की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित

धर्मशाला, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की जुलाई 2025 में हुई सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया कि सप्लीमेंट्री मैट्रिक परीक्षा में 5447 में से 3413 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और परिणाम 62.81 प्रतिशत रहा, जबकि सप्लीमेंट्री प्लस टू परीक्षा में 3896 अभ्यर्थियों में से 2366 सफल हुए, 1341 को कंपार्टमेंट मिला और एक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहा, जिससे कुल परिणाम 60.84 प्रतिशत रहा। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा प्रमाण पत्र डिजिलॉकर से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 रुपये और पुन: जांच के लिए 800 रुपये प्रति विषय शुल्क निर्धारित किया गया है तथा इच्छुक उम्मीदवार 27 सितम्बर 2025 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top