HimachalPradesh

108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन 3 अक्टूबर को मंडी में निकालेगी विरोध रैली

अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए।

मंडी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीटू से सबंधित हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों की यूनियन ने उपायुक्त मंडी और पुलिस अधीक्षक मंडी को हड़ताल बारे नोटिस दिया गया। यह हड़ताल 2 अक्टूबर शाम 8 बजे शुरू होगी और 3 अक्टूबर शाम 8 बजे खत्म होगी। मंडी शहर में 3 अक्टूबर को रैली निकाली जाएगा। प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर मंडी ज़िला में भी पूर्ण हड़ताल होगी। एम्बुलेंस कर्मचारियों ज़िला मुख्यालय मंडी में विरोध रैली निकालेंगे और जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

मंडी ज़िला में कुल 31 लॉकेशन जहां एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है उनमें 163 कर्मचारी कार्यरत हैं।जिनमें 71 पायलेट 80 इमरजेंसी मेडिसिन तकनीशियन शामिल हैं। प्रदेश में सैंकड़ों कर्मचारी मुख्य नियोक्ता एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत मेडस्वेन फाउंडेशन के अधीन काम कर रहे हैं।जिनमें पायलट, कैप्टन व ईएमटी कर्मचारी भयंकर के शिकार हैं। शोषण का आलम यह है कि इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन तक नहीं मिलता है। इन कर्मचारियों से बारह घंटे डयूटी करवाई जाती है परंतु इन्हें ओवरटाइम वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है।

यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यूनियन द्धारा दिए गए डिमांड चार्टर को आज की हड़ताल के बाद भी लागू नहीं किया गया तो यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए मजबूर होगी। इस किस अवसर पर 102 108 यूनियन के जिला प्रधान सुमित कुमार, जिला सचिव जितेंद्र कुमार,गेपेंद्र कुमार, सुरेश सरवाल इत्यादि ने हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top