Jharkhand

108 एम्बुलेंस के कर्मचारी रहे हड़ताल पर

हड़ताल पर रहे कर्मचारी

रामगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनआरएचएम के नोडल पदाधिकारी के साथ 108 एंबुलेंस संचालित संघ की वार्ता एक बार फिर विफल हो गई है। वेतन को लेकर सहमति नहीं बनने की वजह से 108 एंबुलेंस के कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहे। कुणाल बनर्जी ने बताया कि रामगढ़ जिले में संघ के सभी सदस्यों ने गाड़ी खड़ी कर दी और एनआरएचएम के नोडल पदाधिकारी से वेतन को लेकर सहमति प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय इस हड़ताल का समर्थन रामगढ़ जिले के कर्मचारियों ने भी किया है। जब तक राज्य स्तरीय संघ की तरफ से हड़ताल खत्म करने की घोषणा नहीं होती है, 108 एंबुलेंस नहीं चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top