Uttar Pradesh

अवैध उर्वरक भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान पकड़ी गई 1050 खाद की बोरियां

कार्यवाही करते उप जिलाधिकारी

उरई, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर अवैध उर्वरक भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी उरई, कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चुर्खी रोड विकास प्राधिकरण उरई के पीछे मुहल्ला में बालाजी एंटरप्राइजेज पर छापेमारी की, जिसमें 1050 बोरियां उर्वरक बरामद की गईं।

बता दें कि जिलाधिकारी को कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बालाजी एंटरप्राइजेज के संचालक ने छापेमारी के दौरान बताया कि यह भंडारण उन्हीं के द्वारा किया गया है और उनके पास सभी बिल एवं अभिलेख मौजूद हैं। हालांकि, जांच में यह पाया गया कि उर्वरक का भंडारण लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन में किया गया था, क्योंकि जिस स्थान के लिए अनुमति दी गई थी, वहां भंडारण नहीं किया गया था।

विभाग के द्वारा विक्रेता को नोटिस जारी कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी सदर नेहा बायडवाल ने बताया कि कोई भी विक्रेता अवैध भंडारण न करें और अपनी निर्धारित चौहद्दी पर ही कार्य करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई अनिवार्य रूप से होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top