Jharkhand

अडाणी फॉउंडेशन के शिविर में 105 लोगों के स्वास्‍थ्‍य की जांच

अडाणी के चिकित्‍सा शिविर की तस्‍वीर

हजारीबाग, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अडाणी फॉउंडेशन ने चंदौल और बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।

चंदौल स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय और बड़कागांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित इस शिविर में कुल 105 लाभार्थियों की जांच की गई। इनमें से 55 को निशुल्क जरूरी दवाएं भी दी गईं।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्राचार्या माला कुमारी और प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव के प्राचार्य कृष्णा कन्हैया को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

शिविर में नेत्र रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार और जेनरल फिजिशियन डॉ रोहित कुमार ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें जरूरी परामर्श दिया। दोनों चिकित्सकों के मार्गदर्शन और निःशुल्क दवा वितरण से छात्र-छात्राओं और उपस्थित अन्य लोगों को काफी लाभ हुआ।

इससे पहले अडाणी फाउंडेशन की ओर से बड़कागांव और आसपास के इलाकों में कई आयोजन किए गए हैं। इनमें कृषि सहायता, छात्रवृत्ति वितरण, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शामिल हैं। अडाणी फॉउंडेशन ने टीबी के 80 नए मरीजों को भी गोद लिया है, जिन्हें हर महीने निशुल्क पोषण आहार किट दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top