
शिवपुरी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवपुरी में अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है। यह भर्ती शिवपुरी में 15 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान भर्ती प्रक्रिया के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन आवश्यक सभी कदम उठाएं हैं। संभागायुक्त ग्वालियर मनोज खत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आर्मी ब्रिगेडियर संजय शर्मा, ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, सेना भर्ती निदेशक कर्नल पंकज कुमार, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम अनुपम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त मनोज खत्री ने कहा कि उक्त भर्ती प्रक्रिया का समय-समय पर भ्रमण किया जाएगा। अधिकारी दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। भर्ती के लिए शिवपुरी आने वाले अभ्यर्थी को परेशानी न हो, यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक चलने वाली इस प्रक्रिया में लगभग 40 प्रतिशत अभ्यर्थी प्रतिदिन चयन प्रक्रिया से बाहर होंगे, उनके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था भी की जाए।
आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि भर्ती से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों से पुलिस संवेदनशीलता से व्यवहार करे और उन्हें यह समझाएं कि यह अंतिम अवसर नहीं है। कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित होने पर सख्ती से कार्यवाही करें।
आर्मी ब्रिगेडियर संजय शर्मा ने भर्ती स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि पारदर्शिता पूर्ण प्रक्रिया से ही यह अभियान सफल होगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में 10114 अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है। भर्ती स्थल पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था जिसमें बेरिकेटिंग, टेंट, लाईट, शौचालय, पेयजल, फायर बिग्रेड, सीसीटीव्ही, फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि शामिल है।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
