
मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ मंगलवार शाम को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से किया। इस अभियान के अंतर्गत 1100 विद्यालयों और 100 गांवों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य प्रत्येक जिले को दिया गया है।
तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओ ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं को तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करना है तथा जो युवा तंबाकू का सेवन कर रहे हैं उन्हें इसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए तंबाकू की लत से छुटकारा दिलाना है।
उन्होंने आगे बताया कि शासन ने इस अभियान के अंतर्गत 1100 विद्यालयों और 100 गांवों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य प्रत्येक जिले को दिया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा, पंचायती राज और पुलिस विभाग के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।
———-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
