Jharkhand

रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित

रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता समेत अन्य

रांची, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के हरमू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त) की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव एवं दिव्यांग आयुक्त अभय अंबष्ट ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। और स्वयं रक्तदान कर अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह स्मृति दिवस मानवता की सेवा का प्रेरणास्रोत है। भारत और नेपाल में आयोजित यह महाअभियान एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा।

इस अवसर पर केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि रक्त का दान करूणा का दान है। यह निस्वार्थ महादान है, जो दादी जी के त्याग और सेवा की भावना को समाज में जीवित रखेगा। उन्होंने दादी जी के नेतृत्व, उनके मधुर स्वभाव और निस्वार्थ सेवा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top