
हरिद्वार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की की ओर से शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा,मंडल अध्यक्ष एचएम कपूर की ओर से मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं,सभी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
शिविर में सिविल अस्पताल व आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर से रक्त जांच कार्यक्रम के तहत अपोलो लैब के इंचार्ज चेतन तायल व उनकी टीम की ओर से जांच की गई।
इस अवसर पर राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली,अध्यक्ष एचएम कपूर,अध्यक्ष जगदीश सेतिया,कोषाध्यक्ष योगेश मेहंदीरत्ता,रमन अरोड़ा,हरीश खट्टर,अमित गुलाटी, मनीष जयसिंह, आशीष सूरी,जगन दुआ,रजनीश ठकराल,आशीष लूथरा,नितेश ग्रोवर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
