HimachalPradesh

आपदा पीड़ितों के लिए नाहन से मंडी भेजी गईं 100 राशन किटें

आपदा  राहत को सिरमौर से राशन किट  लेकर पहली गाड़ी हुई नाहन  से रवाना।

नाहन, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भाजपा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से मंडी क्षेत्र में हाल ही में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेज रही है। इसी कड़ी में सिरमौर जिला के नाहन से आज 100 राशन किटें मंडी के लिए रवाना की गईं।

डॉ. बिंदल ने बताया कि प्रत्येक राशन किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों का तेल, आवश्यक मसाले, माचिस और मोमबत्तियां शामिल हैं। इन किटों को एक गाड़ी के माध्यम से मंडी भेजा गया, जिसे शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 1500 राहत किटें कल तक मंडी पहुंचा दी जाएं ताकि आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत मिल सके। डॉ. बिंदल ने कहा कि यह केवल एक पार्टी का प्रयास नहीं, बल्कि जन सेवा का संकल्प है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत के अनुसार आगे भी दवाइयां, कपड़े और अन्य जरूरी सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएगी। पार्टी की प्राथमिकता है कि कोई भी परिवार इस आपदा के समय भूखा या बेसहारा न रहे।

डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि भाजपा आपदा की इस घड़ी में राजनीति से ऊपर उठकर जनता के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top