
बड़वानी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में प्रभारी कलेक्टर काजल जावला की अध्यक्षता में शनिवार कलेक्ट्रेट सभागृह में ‘‘शत प्रतिशत अभियान ‘‘ प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया। यह अभियान ‘‘ संपूर्णता अभियान‘‘ की तर्ज पर आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग आदि के अंतर्गत आने वाले 7 सूचकांकों पर विशेष कार्य किया जाएगा।
प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि सूचकांकों में गंभीर एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं में इलाज का प्रतिशत,जन्म के समय जीवित बच्चों का वजन का अनुपात,जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात शिशुओं का स्तनपान प्रतिशत, वीएचएसएनडी निगरानी करने वाले आंगनवाडी केन्द्रों एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का प्रतिशत, पशु टीकाकरण का प्रतिशत, कृत्रिम गर्भाधान कवरेज, ईनेम इलेक्ट्रॉनिक मार्केट से जुड़ी जिले की मंडिया सम्मिलित किए गए हैं। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गए। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ निर्धारित समय अवधि में कार्य कर सत प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।बैठक में सभी संबंधित नोडल अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
