Jharkhand

पूजा पंडाल से 100 मीटर दूर हो पार्किंग, लोगों की सुरक्षा बेहद जरूरी : डीसी

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में जिला समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।

बैठक के दौरान डीसी ने प्रखंडवार पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।

पंडाल से 100 मीटर की दूरी पर करें पार्किंग

डीसी ने सभी समिति के सदस्यों को सडक की जगह छोड़कर पंडाल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पूजा समितियों को अपने अपने वोलेंटियर चिन्हित कर अपने थाना को सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी ने पूजा समिति के सदस्यों को आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए पूजा पंडाल के पास उचित मात्रा में बालू और पानी का प्रबंध रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और अतिरिक्त जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेले के दौरान भीड़-भाड़ पर काबू रखने के लिए सभी पूजा समितियों को पंडाल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश भी दिया।

पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था करें सुनिश्चित

डीसी ने पंडाल में प्रवेश और निकासी के लिए महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वार बनाने का निर्देश दिया। सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर डीसी ने सभी पूजा समिति सदस्यों से पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और किसी भी समय अनियमितता या परेशानी आने के क्रम में यथाशीघ्र जिला कंट्रोल रूम फोन नंबर 06553 222005 में या नजदीकी पुलिस प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया।

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

बैठक के दौरान एसपी अजय कुमार ने पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने की बात कही। एसपी ने शांति समिति के सभी सदस्यों और विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों से सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर प्रथम दृष्टया किसी भी हाल में उस पर विश्वास नहीं करने और तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाना एवं जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने और किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने पर्व के दौरान भीड़-भाड़ की स्थिति में बच्चों के भटकने के मद्देनजर सभी पूजा समिति के सदस्यों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने और आने वाले लोगों को उनके बच्चों के पॉकेट में अभिभावक के संबंधित पते और फोन नंबर डालने के प्रति जागरूक करने सहित अन्य उपायों की जानकारी दी।

बैठक के दौरान एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में समिति के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिशा-निर्देशों को पहुंचाने की अपील की। वहीं उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी हालत में आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top