Bihar

जिले के 2 लाख जीविका दीदियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे गए 10-10 हजार रूपये

अररिया फोटो:कार्यक्रम में डीएम,एमपी सहित अन्य

अररिया,26 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले के करीब दो लाख जीविका दीदियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दस दस हजार रूपये दिए गए। जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10 हज़ार रुपये राशि का अन्तरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने का लाइव प्रसारण किया गया तथा कार्यक्रम की व्यवस्था की गई । जिसमे बड़ी संख्या में जीविका दीदियां समेत प्रशासनिक अधिकारियों ,सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की लगभग 75 लाख बहनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। इसी कड़ी में अररिया जिले की करीब 2 लाख मातृशक्ति इस योजना से लाभान्वित होंगी। यह कदम महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।सांसद श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार की मातृशक्ति को दिया गया।यह सम्मान न केवल महिलाओं की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा बल्कि परिवार और समाज को भी मजबूती प्रदान करेगा। अररिया की बहनों को इसका विशेष लाभ मिलेगा और उनकी भागीदारी जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से आज बिहार की महिलाएँ नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं।

सांसद प्रदीप सिंह ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि इस योजना का लाभ हर पात्र बहन तक पारदर्शी ढंग से पहुँचे।

मौके पर डीएम अनिल कुमार ने भी जीविका दीदियों को संबोधित किया और प्राप्त राशि का उपयोग आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए करने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top