
आकाश उपाध्याय उर्फ़ धम्मू पर दर्ज हैं 14 आपराधिक मुकदमेंसिंहपुर नहर के पास हुईं मुठभेड़, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामदभदोही, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे वाराणसी में भर्ती कराया गया है। मौके से एक बाइक, एक तमंचा 12 बोर के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपित अपराधी आकाश उपाध्याय उर्फ़ धम्मू, ज्ञानपुर कोतवाली के बनकट गांव का निवासी है। ज्ञानपुर कोतवाली, ऊंज और दूसरे थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। भदोही पुलिस ने इस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से यह फरार चल रहा था।अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के अनुसार गोपीगंज पुलिस सोमवार की रात में ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग पर सिंहपुर नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि वाहन चोरी के मामले में वांछित इनामी आकाश उपाध्याय उर्फ धम्मू तिवारीपुर की तरफ से नहर के रास्ते आ रहा है। इसी दौरान वाहन चेकिंग के लिए पुलिस उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका बाद में पुलिस ने उसका पीछा किया जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग की। अपनी सुरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे उसके बाएं पैर में गोली लग गयीं और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। घायल अपराधी को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक के बताया कि आरोपित बदमाश ने पूछताछ में यह बताया है कि उसने यह गाड़ी और मोबाइल कंसापुर से चुराई थी। औराई पशु अस्पताल से भी उसने एक मोटरसाइकिल चुराई थी। माधवरामपुर से एक टीवीएस लूना की चोरी की थी। सब गाड़ियों को उसने छुपा कर रखा है। पुलिस जल्द उसे बरामद करेगी।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
