
——पुलिस कमिश्नर ने कांवड़ मार्गों का किया निरीक्षण
वाराणसी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास की शुरुआत से पहले कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया और सभी जरूरी तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस बार कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे मार्गों पर लगाए जाएंगे। साथ ही, 10 अस्थायी पुलिस चौकियां भी बनाई जाएंगी।
—24 घंटे अलर्ट पर रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 1500 से अधिक पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। साथ ही, 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) सक्रिय रहेंगी और 20 बाइक पेट्रोलिंग दस्ते लगातार गश्त करेंगे। महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
—डेडिकेटेड लेन, शिविरों में मूलभूत सुविधाएं
गुड़िया बॉर्डर से मोहनसराय और शहर में प्रवेश मार्गों पर डेडिकेटेड लेन बनाई जाएगी, जिससे कांवड़ियों को सुगमता से यात्रा करने में सहायता मिले। कांवड़ शिविरों में अल्पाहार, पेयजल, फर्स्ट-एड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी शिविरों में सीसीटीवी कैमरे और वालंटियर्स तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
—बाढ़ और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
मानसून और नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स 24 घंटे तैनात रहेगी। और स्थानीय गोताखोरों का सहयोग भी लिया जाएगा।
—सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए एआई आधारित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी सेवा-भाव और सौहार्द के साथ ड्यूटी निभाएं, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (वरुणा) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (गोमती) आकाश पटेल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
