Uttrakhand

नशे के खिलाफ जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 टीमें ले रही हिस्सा, 14 सितंबर से शुभारंभ

डॉ राजेश गुप्ता बैठक लेते हुए

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की ओर से लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए खेल को आउट डोर में बढावा देने और स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हरिद्वार मे क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 सितंबर को किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें हिस्सा लेगी। समापन 28 सितंबर को होगा।

यह जानकारी देते हुए उप जिला मेला चिकित्सालय सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट मैच को लेकर आयोजित बैठक में क्रिकेट मैच की तैयारियों को अंितम रूप दिया गया है। क्रिकेट मैच 14 सितम्बर से 26 सितम्बर तक ऋषि क्रिकेट अकादमी एवं एसएस क्रिकेट ग्राउंड बहादराबाद में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच और सेमीफाइनल मैच 27 सितम्बर एवं 28 सितंबर को बाला कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजेश गुप्ता डॉ. शशिकांत, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ हेमंत, संजीव जोशी, अखिलेश जोशी, अवनीश कुमार, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top