बारामूला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के बारामूला ज़िले के इजारा पहलीपोरा में आर्मी गुडविल स्कूल द्वारा किराए पर ली गई एक मिनी बस के पलट जाने से आज स्कूल के कम से कम 10 छात्र घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को को तुरंत इलाज के लिए बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच जारी है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
