Jharkhand

चेस टूर्नामेंट में 10 विद्यालयों ने लिया भाग

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते विधायक
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के वेस्ट बोकारो क्षेत्र में टाटा डीएवी चैनपुर में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर पांच के तहत चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 10 विद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हुए। शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मांडू विधायक निर्मल महतो ने किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिभा में भी अपना जौहर दिखाना होगा। झारखंड की धरती से कई खिलाड़ी निकले हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। उन्‍होंने कहा कि शतरंज एक माइंड गेम है, इससे बच्चों की दिमागी प्रतिभा भी झलकती है। इस मौके पर टाटा कंपनी के चीफ सीईपी राजेश कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी।

इन विद्यालयों के बच्चों ने लिया हिस्सा

शतरंज टूर्नामेंट में टाटा डीएवी चैनपुर, भुइंयाडीह, ढोरी, लालपनिया, आरा कुजू, कथारा, सवांग, वीआरएल, तेनुघाट बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष एमसी शर्मा, आरए कम मैनेजर एसके शर्मा, प्राचार्य तारकेश्वर कुमार, शिक्षिका खुशबू कुमारी, संगीता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top