HimachalPradesh

कांगडा जिला में पिछले 24 घण्टों में 10 कच्चे घर और 64 गौशालाएं क्षतिग्रस्त

धर्मशाला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिला में पिछले 24 घंटों में बारिश से 10 कच्चे घरों सहित 64 गौशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा एक पक्का मकान तथा 48 कच्चे मकानों को हल्का नुकसान हुआ है। जिला में एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस तरह जिला में 61 लाख का नुकसान आंका गया है।

वहीं जिला में पिछले करीब तीन माह में लगातार भारी वर्षा के चलते जन-धन का भारी नुकसान हुआ है। जिला में अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 603 करोड़ से अधिक का नुकसान सरकारी और निजी संपत्ति को हो चुका है। जिला कांगड़ा में बीते 20 जून से 17 सितम्बर तक वर्षा से जिले में कुल 603 करोड़ से अधिक का नुकसान आंका गया है। इस दौरान 57 लोगों की जान गई, वहीं 492 निरीह पशुधन भी काल का ग्रास बने। इसके अलावा मकानों और गौशालाओं को भी भारी क्षति पंहुची है। जिला में अब तक 203 कच्चे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए जबकि 27 पक्के मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 1191 कच्चे एवं 135 पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। इसके अलावा 1588 गौशालाएं, 80 श्रमिक शेड, रसोईघर, बाथरूम, डंगे और 36 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं।

जिला में विभिन्न विभागों के नुकसान में लोक निर्माण विभाग को लगभग 298 करोड़ रुपये, सिंचाई एवं पेयजल विभाग को 263 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को 6.27 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 11.26 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 28 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। कृषि और बागवानी को भी क्रमशः 18.88 करोड़ और 2.91 लाख रुपये की क्षति दर्ज हुई है। वहीं धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र को भारी वर्षा से 6.20 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top