HimachalPradesh

वेट फार्मा लिमिटेड में भरे जाएंगे 10 पद, साक्षात्कार 30 को

ऊना, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मैसर्ज वैट्स फार्मा लिमिटेड द्वारा अकुशल श्रमिकों के 10 पदों हेतु 30 अक्तूबर को सुबह 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय हरोली में साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि इसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, आधार कार्ड, कार्यालय पंजीकरण कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 92186-83335 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top