Uttar Pradesh

थानेदार समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

कांवड़ यात्रा को लेकर जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल।

मुरादाबाद, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में गौकशी के आरोपितों को छोड़ने और बरामद गोमांस गायब करने के मामले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल ने बुधवार को संज्ञान लिया है। उन्होंने लापरवाही और आरोपों की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।एसएसपी के मुताबिक, गौकशी के मामले में आरोपितों की कार से बरामद गोमांस को संबंधित पुलिसकर्मियों ने गायब कर दिया था। इस मामले में क्षेत्राधिकारी और एसओजी की टीम से जांच कराई गई। जांच के दौरान जमीन खुदवाकर मांस भी बरामद किया गया, जिससे लापरवाही और स्वेच्छाचारिता की पुष्टि हुई। मामले को गंभीर मानते हुए एसएसपी ने बुधवार को थाना पाकबड़ा प्रभारी मनोज कुमार, चौकी प्रभारी ग्रोथ सेंटर अनिल कुमार, उपनिरीक्षक महावीर सिंह, मुख्य आरक्षी बसंत कुमार, धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित, मनीष के अलावा यूपी-112 पीआरवी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तस्लीम, आरक्षी राहुल, आरक्षी चालक सोनू सैनी को निलंबित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top