Haryana

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पलवल के वकील से 10 लाख की ठगी

पलवल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर पलवल में एक वकील से करीब 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने पहले निवेश का लालच दिया, फिर टैक्स के नाम पर धमकियां देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार पलवल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सेक्टर-2 निवासी वकील विक्रम बशिष्ठ को बीती 27 सितंबर को एक महिला ने फोन कर ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का ऑफर दिया। महिला ने उन्हें “स्टार एंटरप्राइजेज” नामक वेबसाइट पर खाता खुलवाने को कहा। 4 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच वकील ने अलग-अलग किस्तों में लगभग 10 लाख रुपये उक्त कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

पैसे भेजने के बाद महिला ने बताया कि उनके निवेश की राशि 9 लाख 40 हजार रुपये हो चुकी है, जिसे निकालने के लिए टैक्स भरना जरूरी है। जब वकील ने टैक्स देने से इनकार किया तो महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करने की धमकी दी। इसके बाद वकील को समझ आया कि वे साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।

वकील बशिष्ठ का कहना है कि वे ऑनलाइन निवेश के झांसे में फंस गए और अब दूसरों को सचेत करना चाहते हैं कि ऐसे किसी भी फर्जी प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखें। पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top