Uttar Pradesh

बस्ती में घुसा 10 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

हलिया के बसुहरा गाँव में पहुचे मगरमच्छ को पकडते वनकर्मी

— वन विभाग ने पकड़कर छोड़ा जलाशय में

मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव की केवटान बस्ती में बुधवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब ग्रामीणों ने अपने बीच लगभग 10 फीट लंबे विशालकाय मगरमच्छ को घूमते देखा। अचानक मगरमच्छ के घरों के पास पहुंचने से लोग दहशत में आ गए और अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन दरोगा सूरज पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया।

वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के बाद मेजा ददरी बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वन दरोगा सूरज पांडेय ने बताया, प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार मगरमच्छ सुसुआड़ नाले के रास्ते भोजन की तलाश में बस्ती की ओर आ गया था। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह की घटनाओं पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित तरीके से उनके प्राकृतिक आवास में लौटाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top