
फतेहपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजनान्तर्गत नैपियर घास की जड़ें, रूट स्लिप उपलब्ध कराया जाना है। शनिवार को यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. वेदब्रत गंगवार ने दी। उन्हाेंने बताया कि उत्तर प्रदेश चारा नीति के अन्तर्गत योजनान्तर्गत जनपद में 2 हेक्टेयर भूमि के 10 कृषकों, पशुपालक व गैर सरकारी संस्था एफपीयू, स्वयं सहायता समूह, गौशाला, गौ आश्रय स्थलों के प्रधान की सिंचित भूमि 0.2 हेक्टेयर विशेषकर चारागाह पर हरा चारा उत्पादन के लिए भूमि प्रबन्धन समिति को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि आवेदन में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के परिवारों के साथ-साथ किसी भी वर्ग की महिला मुखिया परिवार की महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि योजना में चयनित लाभार्थियों को योजनान्तर्गत प्रथम वर्ष में निःशुल्क नैपियर गांठ या जड़ाें को उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही नैपियर शीड बैंक तैयार करने के लिए उपलब्ध करायी गयी नैपियर रूट स्लिप के सापेक्ष आगामी वर्षों में दोगुनी संख्या में नैपियर गांठों या जड़ाें को विभाग को निःशुल्क दिये जाने के लिए सहमति पत्र प्रदान किया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, भूमि का स्वामित्व प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी, बैंक खाता विवरण को स्वप्रमाणित कर संलग्न करना आवश्यक हैं।————-
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार