Haryana

नारनौल: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 10 सांस्कृतिक टीमें चयनित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में जूटी स्कूली टीमें।

नारनौल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु 10 टीमों का चयन किया गया। इसके अलावा एक टीम राष्ट्रगान के लिए तैयार की गई है। एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों को निर्देश दिए कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत और हमारी समृद्ध संस्कृति को दर्शाने वाले होने चाहिएं। उन्होंने सभी चयनित टीमों से लगातार अभ्यास जारी रखने का आग्रह किया, ताकि प्रस्तुतियों में कोई कमी न रह जाए।

एसडीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 13 अगस्त को आईटीआई मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। सभी टीमों को इस रिहर्सल में भाग लेने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले पीटी एवं डंबल शो का भी पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top