WORLD

क्वेटा के अघबार्ग इलाके में 10 बलाेच लड़ाके मारे गए

क्वेटा के अघबार्ग इलाके में  10 बलाेच लड़ाके मारे गए

क्वेटा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान में बलाेचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के अघबार्ग इलाके में सुरक्षाबलाें के साथ मुठभेड़ में 10 बलाेच लड़ाके मारे गए।

अखबार डान ने आतंकवाद निराेधी विभाग(सीटीडी) के एक प्रवक्ता के हवाले से बुधवार काे यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार रात साढ़े 11 बजे अघबार्ग इलाके में सीटीडी टीम ने एक संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी जिसके बाद लड़ाकाें ने अपने बचाव में गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद हुई मुठभेड़ के दौरान कम से कम 10 बलाेच लड़ाके मारे गए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद हुआ है जिसमें 15 किलो विस्फोटक, दो रॉकेट लॉन्चर, हथगोले और आत्मघाती जैकेट शामिल थे।

गाैरतलब है कि यह कार्रवाई फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास हुए एक आत्मघाती हमले के एक दिन बाद हुई। आत्मघाती हमले में दस व्यक्ति मारे गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top