Uttar Pradesh

10 बोरी विस्फोटक जब्त, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध विस्फोटक के साथ आरोपित

सुलतानपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर में हुए विस्फोट के बाद पुलिस काफी अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में शनिवार को कादीपुर कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को अवैध विस्फोटक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।

काेतवाली प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि शनिवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच मिली एक सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर कादीपुर के जवाहर नगर निवासी नईम काे गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 बोरे अवैध पटाखे और अर्द्ध-निर्मित सुतली बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की । थाना कादीपुर में अवैध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। अभियान लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top