
पटना, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य की 25 लाख महिलाओं के खाते में स्वरोजगार के लिये 10 हजार रुपये की प्रथम क़िस्त की राशि का अंतरण हुआ।
लाभार्थियों में सारण जिले की 1 लाख 39 हजार महिलायें भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में भी बेबकास्टिंग के माध्यम से हुआ लाइव प्रसारण, हजारों महिलाएं सीधी जुड़ी
समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियाँ रही उपस्थित।
ज्ञातव्य हो कि 26 सितम्बर, 2025 को प्रधानमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में इस योजना की शुरुआत हुई थी। इसमें राज्य की 75 लाख महिलाओं को स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपये की प्रथम क़िस्त की राशि उनके बैंक खाते में अन्तरित की गई थी। जिसमें सारण जिला की 2 लाख 57 हजार महिलायें शामिल थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
