सिरसा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा में चोरों का बोलबाला बन चुका है। बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार शाम राम कालोनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया, वहीं रात्रि में चोरों ने शहर के स्काऊट चौक के निकट सत्यम इंटरप्राइजिज को निशाना बनाया। चोर करीब पौने दो लाख रुपये की नगदी और लाखों रुपये की तांबा तार व स्क्रेप चुरा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सत्यम इंटरप्राइजिज के संचालक जितिन गोयल ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि 24 सितंबर की शाम दुकान बंद कर वे घर चले गए। गुरुवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ पाया। चोर दुकान के गल्ले से एक लाख 80 हजार रुपये की नगदी, गौशाला के लिए रखा दान पात्र में रखी नगदी के अलावा कॉपर वॉयर, स्क्रेप, स्टार्टर व ट्यूबवेल का अन्य सामान चुरा ले गए। उन्होंने चोरीशुदा सामान की कीमत करीब 10 लाख बताई है। शिकायत में बताया कि चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग कैद हुए है। शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
लूट के विरोध में वकीलों का नो वर्क डे
बरनाला रोड स्थित राम कालोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बांसल के घर पर हुई लूट की वारदात के विरोध स्वरूप वकीलों ने गुरुवार को नो वर्क डे रखा और रोष जाहिर किया। उल्लेखनीय है कि दो लोगों ने विजय बांसल के घर में घुसकर उनकी पत्नी और पोती को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था। विजय बांसल ने घरेलू नौकरानी पर शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
