
दुमका, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावणी मेला के 18 वें दिन तीसरी सोमवारी के शाम तक एक लाख 62 हजार 696 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया। सामान्य रुट लाइन से एक लाख 22 हजार 955 शीघ्र दर्शनम से चार हजार 650 एवं जलार्पण काउंटर से 20 हजार 525 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। डाक कावंड़िया 14 हजार 506 ने बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक किया।
वहीं शीघ्र दर्शनम से 13 हजार 95 हजार रुपये और गोल्क से एक लाख 61 हजार 420 एवं अन्य स्रोत से 10 हजार 897 रूपये प्राप्त हुए। तीसरी सोमवारी को लेकर तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने रूट लाइन का निरीक्षण सीसीटीवी एवं पैदल करते रहे। हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारे से पूरा मेला परिसर गुंजायमान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
