CRIME

फेरी लगाने वाले युवक को बैंककर्मी बताकर उड़ाए 1.39 लाख रुपये

साइबर ठगी :  फेरी लगाने वाले युवक को बैंककमी बताकर उड़ाए 1.39 लाख रुपये

मुरादाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना बिलारी कोतवाली सहसपुर गांव निवासी रेहड़ी पटरी फेरी व्यवसायी युवक से फोन करने वाले ने अपने को बैंक कर्मी होना बताकर क्रेडिट कार्ड का नंबर ले लिया और बाद में उसके यश बैंक के खाते से 1.39 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने को पुलिस को तहरीर दी है।

सहसपुर के मोहल्ला गढ़ी निवासी सरफाराज आलम रेहड़ी पटरी फेरी लगाकर घरेलू सामान बेचने का काम करता है। सरफराज आलम के अनुसार बुधवार सुबह ग्यारह बजे के लगभग उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को यश बैंक का कर्मचारी बताते हुए बीमा होने की प्रक्रिया की बात कहकर व्हाट्सएप नंबर मांगा।

सरफराज के अनुसार बाद में बैंक कर्मी बताने वाले ने एक लिंक भेजा और उस पर क्रेडिट कार्ड का नंबर डालने को कहा। बाद में जैसा फोन करने वाला कहता रहा वैसे ही ऑपशन पर सरफराज क्लिक करता रहा। थोड़ी ही देर में उसके बैंक खाते से एक लाख 39 हजार रुपये निकाल लिए गए और बाद में सम्बंधित फोन नंबर स्विच ऑफ हो गया।

सरफराज ने आज शाम थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। थाना बिलारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया मामले में पीड़ित की ओर से तहरीर मिल गई है, जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top