CRIME

कोचिंग छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूले 1.38 करोड़

वैशाली नगर थाना 

जयपुर, 31 मई (Udaipur Kiran) । वैशाली नगर थाना इलाके में एक कोचिंग छात्रा को ब्लैकमेल कर 1.38 करोड़ रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैँ

थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरुका ने बताया कि कालवाड़ रोड निवासी 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि साल 2021 में वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। पढ़ाई के दौरान जिम में मोहित (30) नाम के लड़के से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान आरोपी मोहित ने दोस्ती कर ली। फिर प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का वादा किया। फिर दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बना लिए। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। घरवालों से रुपए दिलाने के लिए धमकाने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिवारवालों को डराने लगा। ब्लैकमेल कर अलग-अलग बैंकों से लोन करवाकर 58 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद दोबारा ब्लैकमेल करने लगा। पीछा छुड़ाने के लिए रिश्तेदारों से 60 लाख रुपए की मदद लेकर आरोपी के बैंक अकाउंट में डलवाए। ब्लैकमेल कर आरोपी सुमित ने 10 लाख रुपए कैश भी हड़प लिए। शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर बर्बाद करने की धमकी दी।

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Most Popular

To Top