Bihar

फारबिसगंज नप क्षेत्र में 6.71 करोड़ की लागत से 1.3 किमी सड़क का होगा निर्माण

अररिया फोटो:फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी

अररिया 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के अथक प्रयास से नगर परिषद क्षेत्र की अति महत्वाकांक्षी सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से किया जाएगा।

नगर परिषद क्षेत्र के कोठीहाट चौक से केशरी टोला होते हुए छुआपट्टी चौक, धर्मशाला चौक होते हुए राज बुक डिपो सदर रोड तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।करीबन 1.3 किलोमीटर लंबे सडक निर्माण कार्य के लिए 6.71 करोड़ की लागत से निर्माण की स्वीकृति मिली है।भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के मांग पर पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने यह स्वीकृति दी है।जानकारी देते हुए फारबिसगंज विधायक ने जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top